Pan Card
Pan Card बनाना क्यों जरुरी है ?
पुरे भारत वर्ष में व्यवसाय / नौकरी करने वाले व्यक्ति को तो अनिवार्य ही है Pan Card बनाना लेकिन अब लगभग सभी लेन देन करने वाले खाता धारकों को भी Pan Card बनाना जरुरी हो गया है। और इसका मेन कारण यह है कि चाहे वह भारतीय हो या विदेशी उसे टैक्स का भुगतान करने की आवश्यकता होती है और टैक्स का भुगतान करने के लिए Pan Card का होना अति आवश्यक है, इसलिए Pan Card बनाना जरुरी है।
क्या पैन कार्ड बनाने के लिए साइबर कैफ़े में जाना जरुरी है ?
अगर आप Pan Card बनवाना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे आसानी से Pan Cardबना सकते हैं। आमतौर पर लोग पैन कार्ड बनवाने के लिए Syber Cafe में जाते हैं लेकिन आज मैं आपको घर बैठे मिनटों में Pan Card बनाना सिखाऊंगा वह भी बहुत आसान तरीके से बिना एक भी रुपये लगाए।
तो आइये Free me Pan Card Kaise Banaye निचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
- free me Pan Card Banane के लिए सबसे पहले आपको Income Tex की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने में वेबसाइट खुल कर आ जाएगी।
- उसके बाद आपके सामने में लेप्ट हैंड की तरफ Quick Links लिखा हुवा दिखाई देगा फिर निचे बहुत सरे ऑप्शन मिलेंगे आपको केवल instant e -Pan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक्स करने के बाद थोड़ा लॉन्डिंग लेगा फिर आपके सामने में Get New e-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने में फॉर्म खुल कर आ जायेगा फिर निचे की तरफ Aadhaar Card नंबर को डालने का ऑप्शन आएगा उस में अपना Aadhaar Card नंबर को फील करें।
- इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा दिया जाएगा फिर इसे दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Aadhaar details verification page खुल कर आ जाएगा, इस पेज पर आपको Aadhaar eKYC द्वारा स्कैन की गई personal information दिखाई देगी फिर आपको इस पेज पर अपने ईमेल पते की पुष्टि भी करनी होगी फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद I accept वाले बॉक्स को क्लिक करें और फिर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने में your e-PAN request has been submitted का मैसेज आएगा इसके अलावा आपको पुष्टिकरण संख्या भी प्रदर्शित कर दी जाएगी।
आवेदक के पास पहले से मौजूद पैन कार्ड बना हुवा नहीं होना चाहिए।
आवेदक के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
आवेदक 18 वर्ष से काम के न हो।
आवेदक के आधार कार्ड में सभी जानकारी सही होना चाहिए।
Upcoming Post -
"पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चैक करें।पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें।Physical Pan Card कैसे Order करें।"
0 Comments