Aadhar Card Download Kaise Karen

 Aadhaar Card Download

 

Aadhar Card Download Kaise Kare

Aadhar Card Download




Aadhaar Card को Download करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े। 

  • Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप को ओपन करना होगा।
  •  उसके बाद किसी एक ब्राउज़र का चयन करें। 
  • जैसे गूगल क्रोम ,मोज़िला ब्राउज़र और भी कई तरह के हो सकते है।  
  • फिर आपको सर्च बार में UIDAI / eAadhaar टाइप करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने में नई विंडो ओपन हो जाएगी। 
  • फिर थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Get Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • फिर आपको उसी लाइन में डाउनलोड आधार लिखा हुवा दिखाई देगा। 
  • उस पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने में नई विंडो खुल कर आ जाएगी। 
  • फिर निचे पर Select 12 digit Aadhaar Number /16 digit Virtual ID (VID) Number / 28 digit Enrollment ID (EID) Number यह  लिखा हुवा दिखाई  देगा। 
  • आपके पास 12 digit Aadhaar Number / 16 digit VID Number / 28 digit Enrollment ID (EID) Number  होना चाहिए तभी आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो सकेगा। 
  •  माना आपके पास आधार नंबर है तो Enter Aadhaar Number वाले ऑप्शन में अपना आधार कार्ड का नंबर डाल दें। 
  • इसी तरह से VID और EID नंबर डालें। 
  • फिर Enter Captcha  वाले ऑप्शन पर Captcha Code को डालें  जो की जस्ट सामने में ब्लैक कलर  में एक बॉक्स के अंदर लिखा हुवा दिखाई देगा। 
  •  उसके बाद Send  OTP वाले ऑप्शन  पर क्लिक करें। 
  •  फिर आपके मोबाइल फ़ोन में 6 डिजिट One Time Password (OTP) आएगा उस कोड को Enter OTP  वाले ऑप्शन पर डालें। 
  • फिर डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेना।
  • फिर उस pdf को ओपन करते समय आपको पासवर्ड मांगा जायेगा जिसका फॉर्मेट कुछ इस तरह से है। 

example :- तुम्हार नाम के सुरवती 4 अक्षर जैसे तुम्हारा नाम Ramesh Kumar है तो आपके सुरवती 4 अक्षर कुछ इस प्रकार होंगे - RAME  फिर  आपका डेट ऑफ़ ईयर मांगा जायेगा जैसे - माना आपका date of Birth यह है 14/05/1999 तो आपका date of year क्या होगा केवल लास्ट का सन मांगा जायेगा। 

तो आपका पूरा password क्या बनेगा देखें जैसे :- (RAME1999)  तो आपका पासवर्ड इस तरह से बनेगा। 


Ask

  • Check Aadhaar Status
  • Adhaar Card Address Change
  • Oder Aadhaar PVC Card
  • Verify an Aadhaar Number
  • and etc


 

 

Post a Comment

0 Comments