Aadhaar Card Download
Aadhar Card Download Kaise Kare
Aadhaar Card को Download करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े।
- Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप को ओपन करना होगा।
- उसके बाद किसी एक ब्राउज़र का चयन करें।
- जैसे गूगल क्रोम ,मोज़िला ब्राउज़र और भी कई तरह के हो सकते है।
- फिर आपको सर्च बार में UIDAI / eAadhaar टाइप करना है।
- उसके बाद आपके सामने में नई विंडो ओपन हो जाएगी।
- फिर थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Get Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा।
- फिर आपको उसी लाइन में डाउनलोड आधार लिखा हुवा दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने में नई विंडो खुल कर आ जाएगी।
- फिर निचे पर Select 12 digit Aadhaar Number /16 digit Virtual ID (VID) Number / 28 digit Enrollment ID (EID) Number यह लिखा हुवा दिखाई देगा।
- आपके पास 12 digit Aadhaar Number / 16 digit VID Number / 28 digit Enrollment ID (EID) Number होना चाहिए तभी आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो सकेगा।
- माना आपके पास आधार नंबर है तो Enter Aadhaar Number वाले ऑप्शन में अपना आधार कार्ड का नंबर डाल दें।
- इसी तरह से VID और EID नंबर डालें।
- फिर Enter Captcha वाले ऑप्शन पर Captcha Code को डालें जो की जस्ट सामने में ब्लैक कलर में एक बॉक्स के अंदर लिखा हुवा दिखाई देगा।
- उसके बाद Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल फ़ोन में 6 डिजिट One Time Password (OTP) आएगा उस कोड को Enter OTP वाले ऑप्शन पर डालें।
- फिर डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेना।
- फिर उस pdf को ओपन करते समय आपको पासवर्ड मांगा जायेगा जिसका फॉर्मेट कुछ इस तरह से है।
example :- तुम्हार नाम के सुरवती 4 अक्षर जैसे तुम्हारा नाम Ramesh Kumar है तो आपके सुरवती 4 अक्षर कुछ इस प्रकार होंगे - RAME फिर आपका डेट ऑफ़ ईयर मांगा जायेगा जैसे - माना आपका date of Birth यह है 14/05/1999 तो आपका date of year क्या होगा केवल लास्ट का सन मांगा जायेगा।
तो आपका पूरा password क्या बनेगा देखें जैसे :- (RAME1999) तो आपका पासवर्ड इस तरह से बनेगा।
Ask
- Check Aadhaar Status
- Adhaar Card Address Change
- Oder Aadhaar PVC Card
- Verify an Aadhaar Number
- and etc
0 Comments