LPG Gas eKYC
LPG Gas eKYC करना क्यों जरुरी है :-
केंद्र सरकार द्वारा सभी Gas उपभोगताओं को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। अगर आप किसी भी कंपनी का LPG GAS सिलेंडर रिफिल कराते है तो आप के गैस कार्ड से जुडी बैंक खाते में आप की एलपीजी गैस की सब्सिडी आएगी, इसलिए सरकार ने जितने भी गैस उपभोगतायें है अगर वो लोग जिन्दा है या नहीं इसका पता करने के लिए सरकार ने eKYC करना अनिवार्य कर दिया है।
LPG Gas ekyc Online Apply Karne ki Last Date kab hai :-
आप LPG Gas cylinder पर मिलने वाली सब्सिडी लगातार पाना चाहते हो, तो आप को इसके लिए अपने LPG Gas को ekyc समय से करना अनिवार्य है इसके लिए सरकार ने Last Date 31 मई को निर्धारित किया है , अगर 31 मई तक LPG Gas cylinder पर ekyc नहीं करवाने की स्थिति में आप को 31 मई के बाद आपको मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी।
Offline LPG Gas कनेक्शन की eKYC कैसे करें : -
अगर आप एक गैस उपभोक्ता हैं तो ऐसे में आपको ऑफलाइन ई केवाईसी करवानी है तो अगर आपके पास जिस भी कंपनी का LPG Gas हो उसी हिसाब आपको अपने नजदीकी गैस कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक जाकर eKYC करवानी होगी।
- सबसे पहले आपको अपने संबंधित एजेंसी में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाना होगा।
- अब आपको वहां पर गैस एजेंसी संचालक से संपर्क करना होगा।
- उसके बाद आपको गैस एजेंसी संचालक द्वारा आपकी आंखों या अंगूठे को स्कैन किया जाएगा।
- फिर सत्यापन करने के बाद गैस एजेंसी संचालक द्वारा आपकी केवाईसी कर दी जाएगी।
- इस प्रकार से आपका ऑफलाइन माध्यम से एलपीजी गैस की केवाईसी कम्पलीट हो जाएगी।
LPG Gas eKYC Online Apply kaise kare : -
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर Check if you Need eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस पेज पर Click Here To Download KYC Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने केवाईसी फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट निकलवा ले।
- फिर फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
- अब अपने आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संगठन कर लें।
- अब केवाईसी फॉर्म को संबंधित एजेंसी में जमा करवा दें।
- इस प्रकार से आप एलपीजी गैस केवाईसी कर सकते हैं।
LPG Gas eKYC आवश्यक दस्तावेज :-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का चालू मोबाइल नंबर
- आवेदक का ईमेल आईडी
- आवेदक का बैंक खाता पासबुक
- etc
उपरोक्त सभी दस्तावेजों की पूर्ति करके आप अपना केवाईसी को पूरा करवा सकते हैं।
1. Indian Gas eKYC Online : -
दोस्तों यदि आपके पास इंडियन गैस का कनेक्शन है तो आप सभी को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ekyc हो जाएगी।
सबसे पहले आप सभी को उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपके ऊपर में Sing In/Register का विकल्प मिलेगा ।
- सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा दिए गए आईडी पासवर्ड की मदद सेअब आपको Sing In करना होगा ।
इसी तरह से सभी गैस एजेंसी का eKYC करवा सकते है।
HP Gas eKYC :- Official Website - Register Now eKYC
Bharat Gas eKYC :- eKYC
0 Comments