अब इन महिलाओं को मिलेगा 5000 रुपये की धनराशि | PMMVY

 Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (pmmvy)


प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) का उद्देश्य क्या है :-

ऐसी महिलाये जो मजदूरी करती है और मजदूरी करने के बाद भी मजदूरी का पैसा न मिले या भरपाई न हो रही हो इन के लिए सरकार ने फैसला लिया की अगर जो महिलाएं गर्भवती है या जो माताये स्तनपान कराती है ऐसी महिलाओ के स्वास्थ सुधार और पालन पोषण के लिए सरकार का यह उद्देश्य है की इस तरह की हालत को इस योजना के तहत कई हद तक कम किया जा सके। 

PMMVY



योजना का लाभ कैसे लें :- 

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का पहला जो शिशु या जिवित बच्चे के जन्म होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा जो की  योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दिए जायेंगे। नियम के हिसाब से कुछ इस तरह से लाभार्थी के खाते में किस्ते आएँगी।

पहली क़िस्त - 1000 रुपये, गर्भावस्था के द्वारान पंजीकरण करने के बाद आएगी 
दूसरी क़िस्त - 2000 रुपये, तब आएंगे जब गर्भवती महिला 6 महीने के अंतराल में कम से कम एक बार अच्छे से जांच करते है तो आपको दूसरी क़िस्त भी आपके बैंक खाते में दाल दिया जायेगा।
तीसरी क़िस्त - 2000 रुपये, जब बच्चे का जन्म होने के बाद उसका पंजीकरण करवाने के बाद और बच्चे को GCG , OPV , DPT , और हेपेटाइटिस - B सहित टिके लगाना सुरु होता है तब आपको तीसरी क़िस्त मिलेगी। 

प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना 2024 में आवेदन करने के लिए महिलाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज - 

1- Aadhaar Card
2- Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
3- Bank Passbook
4- Identity Certificate (पहचान पत्र )
5- Passport Size Photo 2-3 
6- Address proof (निवास प्रमाण पत्र - स्थायी निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी इन में से कोई एक  )
7- Mobile Number


Note - Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) इस  योजना का लाभ लेने के लिए आपके नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाके वहा पर जाकर जो भी मेडम आंगनवाड़ी की कार्यकर्ती या सहायिका मेडम होंगी उनसे बात कर लेना कि जब भी आप गर्भवती होंगी उसके तुरंत दिन या महीने बाद उनसे संपर्क करना इस विषय में। 

Post a Comment

0 Comments