aadhaar to pan link online apply करने की last date कब है |

 Aadhaar To Pan Link Online Apply


aadhaar to pan link online करने की last date कब है और status check कैसे करे :-


Aadhaar to Pan Link


Aadhaar Card को Pan Card से लिंक करना क्यों जरुरी है ?

अगर आपने अभी तक अपने Aadhar को PAN से लिंक नहीं कराया है तो 30 जून तक आपके पास अभी मौका है। अगर अपने इस लास्ट डेट से पहले लिंक नहीं कराया तो आपको 1000 रुपये की पेनाल्टी भरनी पड़ सकती हैं।

आखिर क्यों है इतना जरुरी की Aadhar को PAN से लिंक करना और अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमारे लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है। आइए इससे जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाबों के बारे में जानते हैं। 

भारत सरकार ने आपके पैन और आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने आपके निजी जीवन को लेकर आपकी हर ट्रांजेक्शन पर नजर रखनी की सोची है जिस कारन से भ्रस्टाचार और ब्लैक मनी जैसी और भी गलत कामो को रोकने या अनुपालन में सुधार करने के लिए Pan Card और Aadhaar Card को लिंक करना अनिवार्य किया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं भविष्य में आपकी मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं।

Pan Card को Aadhaar Card  से Link  कैसे करे :-

Pan Card को Aadhaar Card से Link करने के लिए आप दो तरीके से कर सकते है -

1. या तो आपको किसी नजदीकी CSC Center या Syber Cafe में जा कर उनसे बोल सकते है की मेरे पैन कार्ड को आधार से लिंक कर दीजिये, लिंक करने के बाद वे लोग आपसे 10 रूपये ज्यादा ले सकते है। 

2. दूसरे तरीके से आप खुद कर सकते है जब आपके पास स्मार्ट फ़ोन हो या लैपटॉप हो, अगर आपके पास इनमे से कोई भी एक उपकरण हो तो आपको क्या करना है की अपने उपकरण में web browser को open करना है जैसे google chrome , तो इसको ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है की e_filing (efiling ) जैसे ही आप इनको सर्च करेंगे तो आपके सामने नयी विंडो खुल कर आ जाएगी तो जो सबसे पहले में लिंक आ रही हो उसको आपको खोलना है, जैसे ही आप उसको खोलेंगे तो आपके सामने में Home बटन के जस्ट नीच आपको Quick Links का ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीच २-३ लाइन निचे आपको लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर अपने क्लिक करना है, फिर कुछ देर लोडिंग लेगा उसके बाद आपको नंबर 1 लिखा हुवा दिखेगा उसी के निचे लिंक आधार लिखा हुवा होगा फिर थोड़ा से निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको इफॉर्मेशन दिखाई देगा फिर और निचे आने पर आपको पैन नंबर (Pramanent Acount Number) डालने का ऑप्शन आएगा उसमे अपने अपना पैन कार्ड का नंबर डाल देना है फिर उसी के निचे आधार कार्ड का नंबर डालने को बोला जायेगा फिर आधार नंबर डाल देना उसके बाद दये तरफ Validate का ऑप्शन दिखाई देगा फिर Validate ऑप्शन पर क्लिक करना है ऐसा करने के बाद थोड़ा से लोडिंग लेगा उसके तुरंत बाद आपको पॉपअप के रूप में msg दिखाई देगा जिसमे लिखा हो your आधार is Linked to Your Pan Card ऐसा कुछ लिखा हुवा आएगा। 

aadhaar to pan link status check कैसे करे :- 

जैसे की अपने Pan Card को Aadhaar Card से Link करना सीखा उसी तरह से इसको भी उसी वेबसाइट पर जा कर जहा पर Link Aadhaar लिखा हुवा है उसी प्रकार उसी के जस्ट ऊपर पर Link Aadhaar Status लिखा हुवा दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है या Link Aadhaar में जा कर सेम तरीके से अप्लाई करना अगर पहले से लिंक होगा तो वह पर msg आ जायेगा की your Pan to Aadhaar आलरेडी Linked कर के आएगा , अगर आप  Link Aadhaar Status पर क्लिक करते है तो पहले की तरह  उसमे अपना आधार और पैन को दाल देना फिर दाएं तरफ View Link Aadhaar पर क्लीक करना और msg आ जायेगा की तुम्हारा आधार पैन कार्ड से लिंक है। 

aadhaar to pan link last date 2024 :- 

Aadhaar to Pan Link करने की लास्ट डेट 30 June 2023 को निकला गया था आयकर विभाग द्वारा लेकिन उनका कहना यह है कि इस लास्ट डेट के बाद जो भी लिंक करेगा उसकी पैनल्टी लगायी जाएगी, अब अगर अपने 2024 के बाद Pan Card बनाया है तो ऐसे में क्या होगा इस कंडीशन में आपको कोई भी पैनल्टी नहीं लगेगी , है अगर 2024 में यह लास्ट डेट को निकाला जायेगा तो फिर उस लास्ट डेट से पहले अपने pan को aadhaar card से लिंक कर लेना है। 


Official Website Link






Post a Comment

0 Comments